वांछित मन्त्र चुनें

तक्ष॒द्यदी॒ मन॑सो॒ वेन॑तो॒ वाग्ज्येष्ठ॑स्य वा॒ धर्म॑णि॒ क्षोरनी॑के । आदी॑माय॒न्वर॒मा वा॑वशा॒ना जुष्टं॒ पतिं॑ क॒लशे॒ गाव॒ इन्दु॑म् ॥

अंग्रेज़ी लिप्यंतरण

takṣad yadī manaso venato vāg jyeṣṭhasya vā dharmaṇi kṣor anīke | ād īm āyan varam ā vāvaśānā juṣṭam patiṁ kalaśe gāva indum ||

मन्त्र उच्चारण
पद पाठ

तक्ष॑त् । यदि॑ । मन॑सः । वेन॑तः । वाक् । ज्येष्ठ॑स्य । वा॒ । धर्म॑णि । क्षोः । अनी॑के । आत् । ई॒म् । आ॒य॒न् । वर॑म् । आ । वा॒व॒शा॒नाः । जुष्ट॑म् । पति॑म् । क॒लशे॑ । गावः॑ । इन्दु॑म् ॥ ९.९७.२२

ऋग्वेद » मण्डल:9» सूक्त:97» मन्त्र:22 | अष्टक:7» अध्याय:4» वर्ग:15» मन्त्र:2 | मण्डल:9» अनुवाक:6» मन्त्र:22


0 बार पढ़ा गया

आर्यमुनि

पदार्थान्वयभाषाः - (क्षोरनीके, धर्मणि) वैदिक धर्म में (वेनतो मनसः) अत्यन्त कान्तिवाले मन की (वाक्) वाणी (तक्षत्) आत्मा का संस्कार करती है (यदि वा) अथवा (गावः) इन्द्रियें (इन्दुम्) प्रकाशस्वरूप परमात्मा का, जो (पतिम्) लोक-लोकान्तरों का पति है (वरम्) वरणीय है (जुष्टम्) जो सबका प्रेमपूर्वक उपासनीय है (कलशे) अन्तःकरण में (ईम्) उक्त परमात्मा को (आयन्) आते हुए (वावशानाः) ग्रहण करके (आत्) तदनन्तर तुरन्त ही साक्षात्कार करती है ॥२२॥
भावार्थभाषाः - जो लोग कर्मयज्ञ तथा ज्ञानयज्ञ द्वारा मन का संस्कार करते हैं, उनका शुद्ध मन परमात्मा के ज्ञान का लाभ करता है ॥२२॥
0 बार पढ़ा गया

हरिशरण सिद्धान्तालंकार

वेदवाणियों का पति सोम

पदार्थान्वयभाषाः - (वेनतः) = प्रभु प्राप्ति की कामना वाले (मनसः) = विचारशील स्तोता की (वाक्) = वाणी (यत्) = जब निश्चय से (तक्षत्) = वासनाओं को क्षीण कर डालती है, छील देती है, (वा) = अथवा जब यह स्तोता की वाणी (ज्येष्ठस्य) = उस सर्वश्रेष्ठ (क्षोः) = हृदयस्थरूपेण वेदवाणियों को उच्चारण करनेवाले प्रभु के (धर्मणि अनीके) = धारक बल में इस स्तोता को क्षीण वासनाओं वाला करती है। (आत् ईम्) = तब शीघ्र ही (कलशे) = इस शरीर रूप कलश में (वरं आवशाना:) = शुभ की कामना करती हुई (गावः) = ये वेदवाणियाँ (इन्दुम्) = इस सोम को आयन् प्राप्त होती हैं। इस प्रकार प्राप्त होती हैं जैसे कि कोई पत्नी (जुष्टं पतिम्) = प्रीतिपूर्वक सेवित पति को प्राप्त होती है । वेदवाणियाँ पत्नी होती हैं, सोम पति होता है। प्रभु के स्तवन से वासनायें क्षीण होती हैं। उस समय शरीर में सोम के रक्षण का सम्भव होता है । यह सुरक्षित सोम हमें वेदवाणियों को प्राप्त कराता है। ज्ञानाग्नि का ईंधन बनकर यह वेदवाणियों के रहस्य को समझना हमारे लिये सुगम कर देता है ।
भावार्थभाषाः - भावार्थ - हम प्रभु का स्तवन करें। इससे सोम का रक्षण होगा। सुरक्षित सोम हमें ज्ञानवाणियों को समझने के योग्य बनायेगा ।
0 बार पढ़ा गया

आर्यमुनि

पदार्थान्वयभाषाः - (क्षोः, अनीके, धर्मणि) वैदिके शुभधर्मे (वेनतः, मनसः) कमनीयमनसः (वाक्) वाणी (तक्षत्) आत्मनः संस्करोति (यदि, वा) यद्वा (गावः) इन्द्रियाणि (इन्दुं) परमात्मानं (पतिं) जगदीश्वरं (वरं) वरणीयं (जुष्टं) प्रेम्णा सर्वोपास्यं (ईं) इत्थम्भूतं (कलशे) अन्तःकरणे (आयन्) आगच्छन्तं (वावशानाः, आत्) तं गृहीत्वा बुद्ध्या साक्षात्कुर्वन्ति ॥२२॥
0 बार पढ़ा गया

डॉ. तुलसी राम

पदार्थान्वयभाषाः - If the language of the mind in words of love of the vibrant sage of worshipful devotion, established in the beauty and splendour of the supreme spirit and law of the universe, were to visualise the picture-presence of Soma, ultimate sustenance of life, then all perceptions, thoughts and imaginations, loving and faithful, would move and concentrate into that presence of the choicest, most loved and beatific master vibrating in the heart core of the soul.