वांछित मन्त्र चुनें

आ त्वा॑ शु॒क्रा अ॑चुच्यवुः सु॒तास॑ इन्द्र गिर्वणः । पिबा॒ त्व१॒॑स्यान्ध॑स॒ इन्द्र॒ विश्वा॑सु ते हि॒तम् ॥

अंग्रेज़ी लिप्यंतरण

ā tvā śukrā acucyavuḥ sutāsa indra girvaṇaḥ | pibā tv asyāndhasa indra viśvāsu te hitam ||

मन्त्र उच्चारण
पद पाठ

आ । त्वा॒ । शु॒क्राः । अ॒चु॒च्य॒वुः॒ । सु॒तासः॑ । इ॒न्द्र॒ । गि॒र्व॒णः॒ । पिब॑ । तु । अ॒स्य । अन्ध॑सः । इन्द्र॑ । विश्वा॑सु । ते॒ । हि॒तम् ॥ ८.९५.२

ऋग्वेद » मण्डल:8» सूक्त:95» मन्त्र:2 | अष्टक:6» अध्याय:6» वर्ग:30» मन्त्र:2 | मण्डल:8» अनुवाक:10» मन्त्र:2


0 बार पढ़ा गया

हरिशरण सिद्धान्तालंकार

सोमरक्षण व प्रभु प्राप्ति

पदार्थान्वयभाषाः - [१] हे (गिर्वणः) = ज्ञान की वाणियों से सम्भजनीय (इन्दु) = परमैश्वर्यशालिन् प्रभो ! (सुतासः) = शरीर में उत्पन्न हुए हुए (शुक्राः) = ये शक्तिकण (त्वा) = आपको (आ अचुच्यवुः) = हमारे लिये प्राप्त करानेवाले हों। [२] हे (इन्द्र) = शत्रुओं के विद्रावक प्रभो ! (अस्य अन्धसः) = इस सोम का (पिबा तु) = आप ही पान करेंगे। आपकी उपासना ही वासना-विनाश द्वारा इसके रक्षण का साधन बनती है। (विश्वासु) = सब प्रजाओं में (ते हितम्) = आपके द्वारा ही इसकी स्थापना हुई है।
भावार्थभाषाः - भावार्थ- प्रभु ही सब शरीरों में सोम की स्थापना करते हैं। प्रभु की उपासना द्वारा ही इसका रक्षण होता है और इसके रक्षण से ही प्रभु की प्राप्ति होती है।
0 बार पढ़ा गया

डॉ. तुलसी राम

पदार्थान्वयभाषाः - Indra, lord ruler of the world, adorable soul, let these somas of transparent knowledge and awareness of crystalline purity distilled from life reach in homage to you. Accept these, enjoy, protect and promote these rolling round in space for you as food for life and soul.$(This mantra can also be interpreted as a divine blessing to the human soul in response to its karmic homage presented in the previous mantra. When a devotee offers homage of prasada in the lord’s temple, the lord returns it with blessings for the presenter.)