वि॒द्मा हि यस्ते॑ अद्रिव॒स्त्वाद॑त्तः सत्य सोमपाः । विश्वा॑सु दस्म कृ॒ष्टिषु॑ ॥
अंग्रेज़ी लिप्यंतरण
मन्त्र उच्चारण
vidmā hi yas te adrivas tvādattaḥ satya somapāḥ | viśvāsu dasma kṛṣṭiṣu ||
पद पाठ
वि॒द्म । हि । यः । ते॒ । अ॒द्रि॒ऽवः॒ । त्वाऽद॑त्तः । स॒त्य॒ । सो॒म॒ऽपाः॒ । विश्वा॑सु । द॒स्म॒ । कृ॒ष्टिषु॑ ॥ ८.९२.१८
ऋग्वेद » मण्डल:8» सूक्त:92» मन्त्र:18
| अष्टक:6» अध्याय:6» वर्ग:18» मन्त्र:3
| मण्डल:8» अनुवाक:9» मन्त्र:18
0 बार पढ़ा गया
हरिशरण सिद्धान्तालंकार
अद्रिवः-सत्य सोमपाः-दस्म
पदार्थान्वयभाषाः - [१] हे (अद्रिवः) = आदरणीय, (सत्य) = सत्यस्वरूप, (सोमपाः) = सोम का रक्षण करनेवाले, (दस्म) = शत्रुओं का उपक्षय करनेवाले प्रभो ! (यः) = जो (विश्वासु) = सब (कृष्टिषु) = श्रमशील मनुष्यों में (त्यादत्तः) = आप से दिया गया धन है, उसे हम भी ते आप से (विद्मा हि) = प्राप्त करें ही । [२] प्रभु श्रमशील मनुष्यों को ऐश्वर्य प्राप्त कराते हैं। हम भी श्रमशील बनकर प्रभु से दिये जानेवाले इस ऐश्वर्य को प्राप्त करें।
भावार्थभाषाः - भावार्थ- हम प्रभु का उपासन [आदर] करें। वे सत्यस्वरूप प्रभु हमारे सोम का रक्षण करते हुए हमारे सब शत्रुओं का उपक्षय करेंगे। श्रमशील बनकर हम प्रभु से दिये जानेवाले धन के पात्र बनें।
0 बार पढ़ा गया
डॉ. तुलसी राम
पदार्थान्वयभाषाः - O lord ruler of clouds and mountains, ever true and constant, lover and protector of soma, the joy and beauty of life, glorious destroyer of darkness, we know as we receive that the courage and will, the sense of honour and dignity that prevails among all the people of the world is yours, inspired by you, and a gift of yours to us.
