वांछित मन्त्र चुनें

अनू॑नो॒दत्र॒ हस्त॑यतो॒ अद्रि॒रार्च॒न्येन॒ दश॑ मा॒सो नव॑ग्वाः। ऋ॒तं य॒ती स॒रमा॒ गा अ॑विन्द॒द्विश्वा॑नि स॒त्याङ्गि॑राश्चकार ॥७॥

अंग्रेज़ी लिप्यंतरण

anūnod atra hastayato adrir ārcan yena daśa māso navagvāḥ | ṛtaṁ yatī saramā gā avindad viśvāni satyāṅgirāś cakāra ||

मन्त्र उच्चारण
पद पाठ

अनू॑नोत्। अत्र॑। हस्त॑ऽयतः। अद्रिः॑। आर्च॑न्। येन॑। दश॑। मा॒सः। नव॑ऽग्वाः। ऋ॒तम्। य॒ती। स॒रमा॑। गाः। अ॒वि॒न्द॒त्। विश्वा॑नि। स॒त्या। अङ्गि॑राः। च॒का॒र॒ ॥७॥

ऋग्वेद » मण्डल:5» सूक्त:45» मन्त्र:7 | अष्टक:4» अध्याय:2» वर्ग:27» मन्त्र:2 | मण्डल:5» अनुवाक:4» मन्त्र:7


0 बार पढ़ा गया

स्वामी दयानन्द सरस्वती

फिर मनुष्यों को क्या करना चाहिये, इस विषय को अगले मन्त्र में कहते हैं ॥

पदार्थान्वयभाषाः - (येन) जिससे (अत्र) इस संसार में (नवग्वाः) नवीन गमनवाले (दश) दश (मासः) चैत्र आदि महीने वर्तमान हैं और (हस्तयतः) हाथ निग्रह किये अर्थात् वशीभूत किये जिसके वह (अद्रिः) मेघ के सदृश (आर्चन्) सत्कार करता हुआ (अनूनोत्) प्रेरणा करे और जो (सरमा) तुल्य रमनेवाली (ऋतम्) सत्य का (यती) यत्न करती हुई (गाः) इन्द्रियों को (अविन्दत्) प्राप्त होती है और जो (अङ्गिराः) अङ्गों का रसरूप प्राण के सदृश (विश्वानि) सम्पूर्ण (सत्या) सत्य कार्य्यों को (चकार) करता है, वे सत्कार करने योग्य हैं ॥७॥
भावार्थभाषाः - इस मन्त्र में वाचकलुप्तोपमालङ्कार है । जो मनुष्य सर्वदा सत्य आचरण से युक्त होकर सब के उपकार को सिद्ध करते हैं, वे इस संसार में धर्मात्मा गिने जाते हैं ॥७॥
0 बार पढ़ा गया

हरिशरण सिद्धान्तालंकार

हस्त यतः अद्रिः अनूनोत्

पदार्थान्वयभाषाः - [१] (अत्र) = यहाँ इस जीवन में (हस्तयतः) = संयत हाथोंवाला, अर्थात् संयमपूर्वक कर्मों को करनेवाला (अद्रिः) = उपासक [one who adores] (अनूनोत्) = प्रभु का स्तवन करता है। स्तोता के सब कार्य बड़े संयमपूर्वक किये जाते हैं। यह संयमपूर्वक कार्यों को करना वह मार्ग है (येन) = जिससे (नवग्वाः) = स्तुत्य गतियोंवाले (दश मास:) = दसों इन्द्रियों से उस उस कर्त्तव्य को मापनेवाले, नपेतुले कार्यों को करनेवाले, (आर्चन्) = प्रभु की अर्चना करते हैं। [२] इन उपासकों की सरमा सब ज्ञानों में विचरण करनेवाली बुद्धि (ऋतं यती) = सत्यमार्ग पर चलती हुई, सत्य की ओर जाती हुई, (गा: अविन्दत्) = ज्ञान की वाणियों को प्राप्त करती है। (अंगिरा:) = यह अंग-प्रत्यंग में रसवाला उपासक विश्वानि सत्या चकार अपने सब कर्मों को इस बुद्धि के द्वारा सत्ययुक्त करता है, इसका कोई कर्म असत्य नहीं होता ।
भावार्थभाषाः - भावार्थ- प्रभु की उपासना संयमयुक्त कर्मों द्वारा होती है। इन उपासकों की बुद्धि सत्यज्ञान को प्राप्त करती हुई, इनके सब कर्मों को भी सत्य कर देती है।
0 बार पढ़ा गया

स्वामी दयानन्द सरस्वती

पुनर्मनुष्यैः किं कर्त्तव्यमित्याह ॥

अन्वय:

येनात्र नवग्वा दश मासो वर्त्तन्ते हस्तयतोऽद्रिर्राचन्ननूनोद्या सरमा ऋतं यती गा अविन्दत्। यश्चाङ्गिरा विश्वानि सत्या चकार ते सत्कर्त्तुमर्हाः सन्ति ॥७॥

पदार्थान्वयभाषाः - (अनूनोत्) प्रेरयेत् (अत्र) (हस्तयतः) हस्ता यता निगृहीता वशीभूता यस्य सः (अद्रिः) मेघ इव (आर्चन्) सत्कुर्वन् (येन) (दश) (मासः) चैत्राद्याः (नवग्वाः) नवीनगतयः (ऋतम्) सत्यम् (यती) यतमाना (सरमा) समानरमणा (गाः) इन्द्रियाणि (अविन्दत्) प्राप्नोति (विश्वानि) सर्वाणि (सत्या) सत्यानि (अङ्गिराः) अङ्गानां रसरूपः प्राण इव (चकार) करोति ॥७॥
भावार्थभाषाः - अत्र वाचकलुप्तोपमालङ्कारः । ये मनुष्याः सर्वदा सत्याचारा भूत्वा सर्वोपकारं साध्नुवन्ति तेऽत्र धर्मात्मानो गण्यन्ते ॥७॥
0 बार पढ़ा गया

डॉ. तुलसी राम

पदार्थान्वयभाषाः - Let the priest of dexterous hand, generous like the cloud, celebrant of divinity and nature's powers, set the yajna in motion, inspiring the new generation on the move to keep the fire burning for ten months at least, and the dynamics of revelation would flow to the yajna, open the secrets of World and knowledge and control of mind and senses, and vibrant men of initiative would enact projects of truth and universal good.$7. Let the priest of dexterous hand, generous like the cloud, celebrant of divinity and nature’s powers, set the yajna in motion, inspiring the new generation on the move to keep the fire burning for ten months at least, and the dynamics of revelation would flow to the yajna, open the secrets of the Word and knowledge and control of mind and senses, and vibrant men of initiative would enact projects of truth and universal good.
0 बार पढ़ा गया

आचार्य धर्मदेव विद्या मार्तण्ड

What should man do is further highlighted?

अन्वय:

Such persons are worthy of respect, who teach in such a manner that even those who are new in the field of education acquire sufficient knowledge in ten months. Such a man is showerer of happiness like the cloud, and he asks only those who have control over their hands and other organs, to do good deeds. He possesses the intellect which equally delighted all subjects, and gets good senses to act and by which a man, dear to us like Prana (life energy), performs all truthful deeds.

भावार्थभाषाः - Those persons are considered to be the righteous ones in this world who being endowed with truthful conduct, accomplish the good of others.
0 बार पढ़ा गया

माता सविता जोशी

(यह अनुवाद स्वामी दयानन्द सरस्वती जी के आधार पर किया गया है।)
भावार्थभाषाः - या मंत्रात वाचकलुप्तोपमालंकार आहे. जी माणसे सत्याचा आश्रय घेऊन सर्वांवर उपकार करतात ती या जगात धर्मात्मा मानली जातात. ॥ ७ ॥