वांछित मन्त्र चुनें

अ॒भी ष्व१॒॑र्यः पौंस्यै॑र्भवेम॒ द्यौर्न भूमिं॑ गि॒रयो॒ नाज्रा॑न् । ता नो॒ विश्वा॑नि जरि॒ता चि॑केत परात॒रं सु निॠ॑तिर्जिहीताम् ॥

अंग्रेज़ी लिप्यंतरण

abhī ṣv aryaḥ pauṁsyair bhavema dyaur na bhūmiṁ girayo nājrān | tā no viśvāni jaritā ciketa parātaraṁ su nirṛtir jihītām ||

मन्त्र उच्चारण
पद पाठ

अ॒भि । सु । अ॒र्यः । पौंस्यैः॑ । भ॒वे॒म॒ । द्यौः । न । भूमि॑म् । गि॒रयः॑ । न । अज्रा॑न् । ता । नः॒ । विश्वा॑नि । ज॒रि॒ता । चि॒के॒त॒ । प॒रा॒ऽत॒रम् । सु । निःऽऋ॑तिः । जि॒ही॒ता॒म् ॥ १०.५९.३

ऋग्वेद » मण्डल:10» सूक्त:59» मन्त्र:3 | अष्टक:8» अध्याय:1» वर्ग:22» मन्त्र:3 | मण्डल:10» अनुवाक:4» मन्त्र:3


0 बार पढ़ा गया

ब्रह्ममुनि

पदार्थान्वयभाषाः - (अर्यः) शत्रुओं को (पौंस्यैः-सु अभि भवेम) पुरुषार्थों के द्वारा सुगमता से स्वाधीन करें (द्यौः-न-भूमिम्) जैसे सूर्य पृथिवी को अपनी रश्मियों से तपाकर के स्वाधीन करता है (गिरयः-न-अज्रान्) या जैसे पर्वत गतिशील जलप्रवाहों को फेंकते हैं (नः-ता विश्वानि जरिता चिकेत) हमारे उन सब प्रयोजनों को जीर्ण-वृद्ध जानता है। आगे पूर्ववत् ॥३॥
भावार्थभाषाः - मनुष्यों को चाहिए परस्पर संगठन करके विविध पुरुषार्थों के द्वारा शत्रुओं पर प्रभाव डालकर स्वाधीन करें। जैसे सूर्य तापक रश्मियों से पृथिवी को तपाता है या जैसे जलधाराओं को पर्वत नीचे फेंकता है, इस प्रयोजन के लिए अपने वृद्ध नेता के नेतृत्व में रहकर पुरुषार्थ करें, जिससे कृच्छ्र आपत्ति भी दूर रहे ॥३॥
0 बार पढ़ा गया

हरिशरण सिद्धान्तालंकार

शक्ति

पदार्थान्वयभाषाः - [१] हे प्रभो! हम आपके सम्पर्क से प्राप्त (पौंस्यै:) = बलों से (अर्य:) = शत्रुओं को (सु) = अच्छी प्रकार (अभिभवेम) = अभिभूत कर लें। इस प्रकार अभिभूत कर लें (न) = जैसे कि (द्यौः) = द्युलोक (भूमिम्) = अपने प्रकाश से भूमि को अभिभूत-सा कर लेता है। सारी पृथिवी द्युलोक से प्राप्त होनेवाले प्रकाश से व्याप्त हो जाती है और चमक उठती है। हम शत्रुओं को इस प्रकार अभिभूत कर लें (न) = जैसे कि (गिरयः) [eloud]=मेघ (अज्रान्) [fiold] = खेतों को वृष्टिजल से अभिभूत कर देता है । मेघ वृष्टिजल के द्वारा खेतों को प्राप्त होता है, इसी प्रकार हम शक्ति के द्वारा शत्रुओं को प्राप्त हों । वृष्टिजल खेत को अभिभूत-सा कर लेता है, हम शत्रुओं को शक्ति से अभिभूत कर लें। [२] प्रभु कहते हैं कि (नः) = हमारी (ता विश्वानि) = उन सब शक्तियों को (जरिता) = स्तोता (चिकेत) = जाने, अपने जीवन में अनूदित करे। और परिणामतः (निर्ऋतिः) = दुर्गति (सु) = खूब ही (परातरम्) = दूर (जिहीताम्) = चली जाये । शक्तियों के द्वारा शत्रुओं का पराभव करते हुए हम उत्तम स्थिति को प्राप्त करें ।
भावार्थभाषाः - भावार्थ - शक्ति से शत्रु को अभिभूत करके हम दुर्गति से बच पायें ।
0 बार पढ़ा गया

ब्रह्ममुनि

पदार्थान्वयभाषाः - (अर्यः) अरीन् शत्रून् “अर्यः-अरयः” [ऋ० ७।३४।१८ दयानन्दः] (पौंस्यैः सुअभिभवेम) पुरुषार्थैः सुगमतया-अधिकुर्मः (द्यौः-न-भूमिम्) यथा सूर्यः पृथिवीं स्वरश्मिभिरभितप्तां कृत्वा (गिरयः-न-अज्रान्) पर्वता यथा गतिशीलान् जलप्रवाहान् प्रक्षिपन्ति (नः-ता विश्वानि जरिता चिकेत) नः-अस्माकं तानि विश्वानि प्रयोजनानि जीर्णो वृद्धो जानाति। अग्रे पूर्ववत् ॥३॥
0 बार पढ़ा गया

डॉ. तुलसी राम

पदार्थान्वयभाषाः - As the sun overwhelms the earth, as thunder overwhelms the clouds and clouds overwhelm the fields with rain, so may we overwhelm the negativities and enemies of life and society with our natural and essential strength, virtues and achievements so that the poet, the singer, the senior, the assessor and the admirer may know, and want and adversity, fear and insecurity may fall off and disappear for good.