0 बार पढ़ा गया
पण्डित क्षेमकरणदास त्रिवेदी
ब्रह्मविद्या का उपदेश।
पदार्थान्वयभाषाः - (ताम्) उसे (उप) पास से (अह्वयन्त) उन्होंने बुलाया ॥३॥
भावार्थभाषाः - सब प्राणी ईश्वरशक्ति का खोज करते हैं ॥३॥
टिप्पणी: ३−(ताम्) (उप) उपेत्य (अह्वयन्त) आहूतवन्तः ॥
